How to sigh up in Google Pay ?
आज हम आपको बायेंगे की कैसे आप Google Pay अप्प अगर आप इस्तेमा करते है तो कैसे आप लोग इन या Sigh Up कैसे करेंगे आपको मैं आज बताऊंगा ।
1. Play Store से या Google से Google Pay app Download कर ले डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को खोले ।
2. अब आपसे आपका Mobile Number मांगा जायेगा जिसे आपको भरना है ।
नंबर भर लेने के बाद आपसे आपका Gmail सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा जैसा कि आप Screenshot में देख सकते है.
3. Accept & Continue पर क्लिक कर देना है अब आपका Google pay का अकाउंट बन चुका है अब आपको जरूरत है एमए बैंक अकाउंट लिंक करने की तो चलिए सीखते है.
How to Link Bank account in Google Pay ?
1. आपको सबसे पहले नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमे लिखा होगा New payment आपको उसपर क्लिक कर देना है आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है.
2. अब उसके बाद आपको Transfer To Bank पर क्लिक करना है और +New Bank Account वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है .
3. अब आपसे आपके बैंक का नाम पूछा जायेगा आप अपने बैंक का नाम Search करो फिर उसके बाद उसी बैंक नाम पर क्लिक करें.
4. अब आपको आपका Mobile Number दिखाई देने लगेगा जो अपने डाला था Sigh Up करते समय यदि आपका Bank उसी नंबर से लिंक है तो आप Verify पर क्लिक कर दे वर्ना आप Edit करके नंबर Change भी कर सकते है आपको आपके बैंक के साथ जो नंबर लिंक है उसे डालना है।
नंबर डालते ही आपका Account आपके Google pay में Register हो जायेगा अब आप तैयार है किसी भी Online payments के लिए ।
What is UPI pin In Google Pay ?
यह एक ऐसा 4 Digit का कोड होता है जिसके सहायता से हम Security के साथ अपने पैसे को Transfer कर पाते है यह कोड हमारे खुद के द्वारा बनाया जाता है ताकि हम भूल न सके जरूरत पड़ने पर हम इसे बड़ी आसानी से बदल भी सकते है ।
UPI code सभी Online transaction वाले ऐप या website पर काम करता है यह पूरी तरीके से Secure होता है ।
जिसे आप किसी भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन में इस्तेमल करेंगे याद रहे यह पिन बिलकुल ATM pin की तरह है एटीएम पिन ऑफलाइन काम करता है एक तरीके से लेकिन यह ऑनलाइन बहुत काम करता है तो किसी को भी अपनाUPI Pin न शेयर करे क्यूंकि OTP की भी जरुरत नहीं पड़ेगा अगर किसी ने आपका UPI जान लिया तोह ।
What is Reward in Google pay ?
उसको आप आपके लिए Gift भी कह सकते हो जो गगोल आपको बोनस के तौर पर देता है तो चलिए जानते है यह क्या होता है वैसे तो यह एक तरफ का Rewards यानि इनाम होता है जब भी आप गूगल के टास्क को कम्पलीट यानि पूरा करेंगे तो आपको यह मिलता है आपको नहीं बल्कि सभी Users को मिलता है यह आपको स्क्रैच के रूप में मिलेगा यह कभी फिक्स नहीं होता है की इसमें क्या निकलेगा हो सकता है आपको 1000 हज़ार मिल जाये या हो सकता है आपको केवल 1 रुपया मिले आपको कुछ भी मिल सकता है यह पूरा गूगल के ऊपर निर्भर है वैसे ज्यादातर इनाम के रूप में गूगल ही देता है मार्किट में बहुत से ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने वाले अप्प है लेकिन गूगल उसमे खास है क्यूंकि आपको लगभाग हर 5-6 Transaction में एक Scratch देता है जिसमे आपको चिप्स खाने का काम आराम से हो जायेगा ।
Is Google pay Secure for Transaction ?
तो इसका जवाब है हाँ , यह बिलकुल पूरी तरह से सेफ है आप इसको अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है क्यूंकि हर नाम के पीछे एक ब्रांड का नाम होता है जैसे इसके पीछे नहीं बल्कि आगे से ही पता चल जाता है की यह गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल कभी ऐसा अप्प नहीं बनाएगा जिससे कभी भी उसेर्स का कोई नुकसान हो आप इसे बिना किसी इशू के इसे इस्तेमाल कर सकते है बल्कि 100 Millions से भी जयदा इसके उसेर्स है Over the world तो मेरे हिसाब से तो यह ठीक है आपका क्या मानना है आप हमें कमेंट में जरूर बताईयेगा चलिए और कुछ जानते है इसके बारे में ।
What is QR Code & How does it work ?
यह सभी अप्प का अपना अपना पहचान होता है जिसकी सहायता से आप उसके डाटा यानि प्रोफाइल का पता लगा सकते है बिना कुछ डेल केवल उसके केवल QR कोड से इससे यह फायदा होता है की हरकिसी को अपना डाटा शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती है सभी लोग केवल इसको Scan करके अपने जरूरत के हिसाब से डाटा निकल सकते है इसमें डाटा चोरी होने जैसे बहुत से काम बच जाते है यह केवल google pay में ही नहीं बल्कि आजकल तो सभी app में मौजूद हो चूका है और यह काम भी सही करता है ऑनलाइन ट्रांसक्शन हो या अपनी प्रोफाइल दिखानी हो या आजकल तो आप कर कोड की सहायता से अपना नंबर भी शेयर कर सकते हो QR यह आपके द्वारा बनाया जाता है इसे बनाना बहुत आसान है हम आपको नेक्स्ट पोस्ट में बताएँगे की How to create QR code ?
हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जिसका Title- How to use Google Pay 100% Secure Transaction | हिंदी में है आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपकी जरा सी भी सहायता हुयी है इस पोस्ट से तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि हमारी भी थोड़ी बहुत सहायता हो सके और अगर आपको कोई सुझाव देना है या आपकी कोई प्रॉब्लम है तो आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते है ।
samim
ReplyDeleteGnesh birt
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteYee app fake h bhai
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteFollowers nahi hua
ReplyDeleteFollowers hi nhi aa rhe h
ReplyDeleteFollowers nai badha rha h
ReplyDeletePost a Comment