आगे जानने से पहले थोड़ा BGMI Mobile India के बारे में जान लेते है। Pubg Mobile को Ban होने के बाद बहुत सारे Players ने तो उम्मीद ही छोड़ दिया था की अब Pubg वापस आयेगा, लेकिन इतना सबकुछ हो जाने के बाद Pubg Mobile आया और एक नए Name के साथ जिसका नया नाम BGMI ( Battlegrounds mobile India ) है । लोग इसे Pubg India भी बुलाते है खैर सबको अपने तरीके से जानने का हक है और यह भारत देश है सबको आजादी है कुछ भी करने का।
How to play BGMI alone ?
यदि आप चाहते हो की आप BGMI को अकेले खेले जैसे की आपके साथ कोई न हो और आप जब मैच पूरा खेल लेते है और आप चाहते है Result यानी Statics आपके Sqaud में दिखाई दे यानी आप खेले अकेले लेकिन परिणाम जहा 4 लोगो के साथ खेलने के बाद दिखाई देता है और दिखाई दे तो आपको यह सेटिंग करनी होगी जो नीचे बताए गया है आपको हमने Screenshot के मध्यम से समझने की पूरी कोशिश की है हर Step के लिए हर Screenshot है आप देखिए और समझिए ।
Read this also :
1. सबसे पहले BGMI Game को Open कर ले यानी खोल ले जैसे ही आप Screenshot में देख सकते है।
2. अब आपको Left में Map के उपर क्लिक करना है अब आपको आगे Next screen पर कुछ ऐसा दिखाई देगा जो आप देख सकते हो।
3. जहा पर मैने Arrow बनाया है वहा पर आप देख सकते हो सबसे पहला वाला Select करने पर आप Solo Match खेल पाओगे और दूसरा वाला सिलेक्ट करने पर मैचमेकिंग के दौरान एक और Team mates आपके साथ खेलेगा और अब लास्ट वाला सिलेक्ट करेंगे तो आप Squad के साथ खेल पाएंगे ध्यान रहे अगर आप Squad वाले Option को choose करके खेलते हो तो ही आपका Result Squad वाले Statics में दिखाई देगा Otherwise आप अगर चाहते है की आप अकेले खेले लेकिन Result Squad वाले में दिखाई दे तो आपको Just Duo वाले ऑप्शन के उपर Auto Matchmaking का ऑप्शन आ रहा होगा आपको उसे बंद करना है।
यानी लगा हुआ पहले से ट्रिक को हटा देना है Single tap करके अब आप मैच जैसे ही Start करेंगे आप kewal सोलो यानी अकेले खेलेंगे जबकि सामने वाली Team में 4 Enemiy होंगे तो.
उम्मीद करूंगा आपको Solo,Duo and Squad वाली सारी समस्या दूर हो गई होगी तो कैसी लगी यह पोस्ट अपने दोस्तो को जरूर शेयर करके बताए और हां आप हमे Instagram पर भी Follow कर सकते हो हमारी I D है @Sagar.5g किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप बिना प्राब्लम के हमसे Chat कर सकते है।
Happy
ReplyDelete55571312068
ReplyDeletekhanjilla578@gmail.com
ReplyDeletePost a Comment